गोरखपुर, मार्च 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के धर्मयात्रा महासंघ की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर से रविवार को धर्म यात्रा निकाली गई। यात्रा को विश्व हिंदू परिषद के धर्म यात्रा महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुख शिवनारायण सिंह ने रवाना किया। यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से चलकर बुढ़िया माता मंदिर दर्शन करते हुए तरकुलहा देवी स्थान दर्शन कर पूर्ण हुई। तरकुलहा देवी स्थान पर एक सभा और सहभोज का भी आयोजन किया गया है। यात्रा में प्रतिष्ठित सर्जन एवं महासंघ के संरक्षक डॉ. जेपी जायसवाल, आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डॉ. स्मिता, धर्मयात्रा महासंघ गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष शिवजी सिंह की सहभागिता रही। यात्रा में मुख्य रूप से इंजीनियर राजेश, रमेश वर्मा, सुशील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...