सिमडेगा, अप्रैल 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में विहिप के द्वारा शुक्रवार की शाम महावीर चौक में आतंकियो का पुतला दहन किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव के नेतृत्व में लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आतंकियो का पुतला दहन करते हुए हमले की निंदा की गई। कौशल राज सिंह देव ने कहा कि जिस प्रकार से आतंकियो के द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करते हुए हमला किया गया वह असहनीय है। उन्होंने कहा कि सनातन समाज शांत जरुर है लेकिन कमजोर नहीं है। कौशल राज सिंह देव ने केंद्र सरकार से भी आतंकियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्यक्रम के अंत में एक मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। मौके पर कृष्णा शर्मा, कमल सेनापति, रामजी ...