मथुरा, जनवरी 12 -- विश्व हिंदू परिषद की एटा में आयोजित प्रांत स्तरीय बैठक में मथुरा ग्रामीण इकाई के पुनर्गठन पर मुहर लगाते हुए संगठन के दो नए जिले कोसी कलां और राया में विभाजित करने का निर्णय लिया है। संगठनात्मक फेरबदल के तहत पूर्व जिला मंत्री रहे योगेश गौतम को राया का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं आकाश भट्ट को जिला मंत्री राया की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नए जिलों के गठन से जमीनी स्तर पर संगठन की पहुंच मजबूत होगी और हिंदुत्व से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा कार्यों को नई गति मिलेगी। जिलाध्यक्ष बनाए योगेश गौतम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...