धनबाद, अप्रैल 10 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया मेन रोड निवासी श्रीश्री महाबली लवकुश दल के अध्यक्ष व विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल और उनके भाई अंकुर अग्रवाल, पूर्व पार्षद अनुप साव सहित 42 लोगों के खिलाफ झरिया थाने में संगीन धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला झरिया थाना के एएसआई अरविंद कुमार सिंह के बयान पर झरिया थाना कांड संख्या 100/25 के तहत दिनांक 8 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया है। एएसआई अरविंद कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा कि 6 अप्रैल 2025 को डीजे सहित वाहन थाना मोड़ के पास से जब्त किया गया था। डीजे संचालक ने बताया कि श्री श्री महाबली लव कुश दल के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने रामनवमी अखाड़ा को लेकर बुक किया है। जब उसे थाना लाया गया तो अमित अग्रवाल अपने आठ बॉडीगार्ड सहित 42 नामजद और अज्ञात लोगों के साथ थाना...