अलीगढ़, अगस्त 3 -- अतरौली। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक प्रखंड अतरौली के रायपुर स्टेशन गोमती इंटर कॉलेज मे सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के आगामी कार्य योजना व संगठन विस्तार के बारे मे चर्चा हुई। बैठक में विभाग मंत्री मुकेश कुमार ने संगठन पर जोर दिया। संचालन विभाग सह सेवा प्रमुख योगेश कुमार ने किया। नवीन दायिव वान जिला संयोजक बजरंगदल मनोज राजपूत व जिला सह मंत्री देवेंद्र आचार्य को दिया। ओमप्रकाश प्रखंड उपाध्यक्ष, बबलू उपखण्ड मिलन प्रमुख, अनिल उपखण्ड संयोजक, विनोद उपखण्ड संयोजक, दीपू उपखण्ड संयोजक, बंटी उपखण्ड सुरक्षा प्रमुख, शिवकुमार खंड संयोजक, दीपक जवा प्रखंड के उपखंड गौ रक्षा प्रमुख आदि घोषणाएं हुई, उपस्थित रहे जिला सुरक्षा प्रमुख अंकुर, जिला से साप्ताहिक मिलन प्रमुख महेश वर्मा, प्रखंड सहसंयोजक अरविंद, मनोज, डॉक्टर भूप सिंह, छोटे लाल...