हजारीबाग, जुलाई 21 -- इचाक, प्रतिनिधि । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की बैठक बड़ा अखाड़ा में रविवार को हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद मेहता और मीना देवी शामिल हुए। बैठक में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने धर्म की रक्षा,धर्मांतरण को रोकने एवं लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को मिलकर रोकने का संकल्प लिया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति प्रखंड एवं परासी पंचायत समिति का गठन किया गया।जिसमें दुर्गा वाहिनी का प्रखंड संयोजिका गीता कुमारी को बनाया गया।जबकि परासी पंचायत समिति के लिए मातृ शक्ति प्रमुख किरण देवी, सह प्रमुख सीमा देवी, विनीता देवी, संस्कार शाला प्रमुख सोनी देवी, सत्संग प्रमुख दुर्गा वाहिनी संयोजिका अनामिका कुमारी, सह संयोजिका ,इशिका कुमारी के अलावा दर्जनों मातृ शक्ति माता और ...