पीलीभीत, जनवरी 25 -- विश्व हिन्दू परिषद की जिला कार्यकारणी का गठन कर दिया गया है। साथ ही जिला कार्यकारिणी में भी आंशिक बदलाव किया गया है। बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई कई बिंदुओं को लेकर निर्णय लिया गया। विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में नगर कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई। इसमें जिले के कुछ प्रमुख आयामों की भी घोषणा विभाग मंत्री द्वारा की गई। बैठक में विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र, विभाग मंत्री मानवेंद्र, जिलाध्यक्ष अमरीश एवं जिला संगठन मंत्री ललित मौजूद रहे। संचालन जिला मंत्री प्रवीन मोहन ने किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को सराहा। जिला स्तर पर घोषित प्रमुख दायित्व में प्रीतम शर्मा जिला प्रचार, प्रसार प्रमुख, रामू भद्र जिला सुरक्षा प्रमुख, मुरारी लाल सह संयोजक, विधि ...