कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली एवं पुतला दहन कार्यक्रम शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान में किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नीलमणि ने बताया कि संगठन के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी डायट मैदान में शाम चार बजे एकत्रित होंगे। वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद आक्रोश रैली मंझनपुर चौराहा पहुंचेगी। वहां आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने सभी हिंदू संगठनों से आग्रह किया है कि इस राष्ट्र हितकारी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...