नैनीताल, मई 4 -- नैनीताल, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को नैनीताल के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। इस दौरान नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध को लेकर योजना बनाई। विहिप के जिला सहमंत्री विवेक वर्मा ने बताया कि परिषद की ओर से कल (मंगलवार) को डीएसए मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। मां नैना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। बताया कि इससे पहले घर-घर जाकर लोगों से प्रदर्शन में प्रतिभाग करने का आग्रह किया जाएगा। विहिप के यशपालराज हंस ने बताया कि सरोवर नगरी में जो समुदाय विशेष के व्यक्ति की ओर से जो दुष्कर्म का कृत्य किया गया है वह जघन्य अपराध है। मांग है कि अपराधी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, उसके नाम से जितने भवन और दुकानें हैं, उनकी जांच कर ध्वस्तीकरण किया जाए। प्रदर्शनकारियों पर जो ...