फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अंश भारद्वाज की पिटाई से क्षुब्ध कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शहर कोतवाल ने गौरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता से गाली गलौज और मारपीट की। काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। इस मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग की गई है। बजरंग दल के विभाग संयोजक अभिषेक,जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम आदि ने बताया कि गौरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अंश भारद्वाज मूंगफली की ठेली लगाता है। कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर दी। कोतवाली प्रभारी के रवैये से नाराज होकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली में एकत्र हुए। वहां पर कोतवाल नहीं मिले। इस पर कार्यकर्ता बिफर गये। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की...