देहरादून, जनवरी 28 -- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रदेश में लागू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने घंटाघर पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का भी आयोजन किया। साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार मिलन केंद्र पर यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रदेश में लागू होने पर उत्साह मनाने के लिए भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।इस दौरान बजरंग दल प्रांत मिलन पर मुख्य विकास वर्मा सहित संगठन के प्रतिनिधियों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने पर सरकार का आभार जताया। वर्मा ने कहा भाजपा शासित सभी राज्यों में इस कानून को तत्काल बनाया जाना चाहिए और जो राज्य भाजपा शासित नहीं है केंद्र के द्वारा उन पर दबाव डालकर इस कानून को वहां पर लागू करना चाहिए। इस दौरान दून उद्योग व्यापार...