अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने रविवार को खेरेश्वर चौराहा स्थित फार्म हाउस में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिंदू समाज की एकता स्वयं और राष्ट्र की रक्षा के ऊपर बल दिया गया। शुभारंभ पदाधिकारियों ने भारत माता और प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर किया। संचालन बजरंगदल देव सोनी ने किया। इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि शस्त्र पूजन करके हम न केवल अपनी आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने का संकल्प भी लेते हैं। हमें संकल्प लेना है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में शस्त्रों की पूजा की गई, जिसमें हिंदू समाज की आत्मरक्षा की भावना को दर्शाया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ता...