पलामू, सितम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के आबादगंज स्थित गणेश लाल सरावगी स्मृति परिसर में शनिवार को सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की पलामू इकाई ने समारोह करने की तैयारी पूरी कर ली। संस्थान के पलामू जिला प्रधान संयोजक भानू प्रताप देव ने बताया कि संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज शनिवार की सुबह 11 बजे अ अंकित श्वेत ध्वजारोहण कर समारोह का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर पौधारोपण करने के बाद भक्तजनों व श्रद्धालुओं को स्वर्वेद कथामृत का रसपान कराएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान के 102वां वार्षिकोत्सव को लेकर संत प्रवर आध्यात्मिक संदेश देंगे। 25 व 26 नवंबर को वाराणसी के उमराहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर परिसर में संस्थान का 102 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर संत प्रवर के अगुआई में कश्मीर ...