दरभंगा, अप्रैल 10 -- भाजपा संगठनात्मक जिला दरभंगा पूर्वी अंतर्गत अलीनगर विस क्षेत्र के दसौत भाजपा कार्यालय परिसर में बुधवार को विस क्षेत्र स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मुख्य वक्ता बिहार विधानसभा के सचेतक व विधायक अरुण शंकर प्रसाद, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि सेवा, समर्पण तथा संगठन की बदौलत भाजपा डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों के की अपेक्षाओं तथा आकांक्षाओं को नई ऊंचाई देने वाला कमल है जिसके अंदर सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास समाहित है। वहीं विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि 14 राज्यों तथा दो केंद्रशासि...