वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। आगामी विस चुनाव जनपद में बूथों की संख्या 10 फीसदी बढ़ जाएंगे। वर्तमान में 3049 बूथ हैं। 2027 के चुनाव में इनकी संख्या 3360 हो जाएंगे। यानी कुल 311 बूथ बढ़ाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस सम्बंध में प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लखनऊ को भेजा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार ने बताया कि आयोग ने 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाने का निर्देश दिया है। सत्यापन में 3049 में से 635 बूथ ऐसे मिले, जिन पर 1200 से अधिक मतदाता मिले। इसमें 324 के मतदाताओं को उसी भवन में बने बूथों पर समायोजित कर दिया गया। शेष 311 नये बूथ बनाये गये हैं। पहले और प्रस्तावित बूथों की संख्या विस क्षेत्र पूर्व अब पिंडरा 389 421 अजगरा 380 413 शिवपुर 367 419 रोहनिया 397 448 उत्तरी 406 451...