पटना, फरवरी 13 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान जिसमें उन्होंने एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनने का दावा किया है, पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू जी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लालू प्रसाद को बिहार की जमीनी सच्चाई का पता लगाना चाहिए। सच्चाई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर एनडीए सरकार का बनना तय है। वहीं, राजद और महागठबंधन का सफाया भी निश्चित है। एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और यह राज्य की जमीनी हकीकत पर आधारित संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...