पटना, फरवरी 20 -- युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक टिकट दिलाएंगे। बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना है। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहीं। वे बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित शंखनाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से बिहार के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के स्वागत में किया गया था। मालूम हो कि अल्लावारु अब भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु ने इस अवसर कहा कि गठबंधन में मिलने वाली सीटों की चिंता किए बिना युवा कांग्रेस के साथी चलो पंचायत चलो गांव कार्यक्रम में तेजी लाएं, क्योंकि यहीं से राजनीतिक जमीन तैयार होती है और आपका भविष्य भी यहीं से निर्धारित होता है।...