दरभंगा, नवम्बर 2 -- बिरौल। कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा की इस बार का चुनाव पिछले से बदलाव कर पारदर्शिता एवं सुरक्षा का अलग व्यवस्था पर नया कर दिया गया है। मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान अवधि को एक घंटा बढ़ा दिया गया।साथ ही सुरक्षा एवं पारदर्शिता बनाए रखने के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के 14 मतदान केंद्रों को नाव के सहारे चुनाव कार्य कराने के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए बाढ़ के पानी से रहने के कारण आठ नाव उपलब्ध कराया गया है। मालूम हो कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आयोग ने कई नई व्यवस्था कर मतदान कार्य करा रही है।इस बार मतदान सुबह सात बजे से शुरू कर छः बजे शाम तक निर्धारित कर पिछले चुनाव से एक घंटा का बढ़ोत्तरी किया गया है।सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य का...