भभुआ, अक्टूबर 9 -- (पेज तीन) भभुआ। कैमूर में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 13 से 20 अक्टूबर तक नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जाएगा। 21 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 अक्टूबर तक अभ्यार्थी नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। बताया गया है कि 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मोहनियां में मतगणना होगी। जिले में 157 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त भभुआ। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 157 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 37, मोहनियां (अजा सुरक्षित) क्षेत्र में 33, भभुआ में 36 और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 51 सेक्टर पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। बताया गया है कि...