बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में करीब 4500 वाहनों की जरूरत है। वाहन देने के लिए इच्छुक लोगों को परिवहन कोषांग से संपर्क करना होगा। यहां वाहन मालिक के नाम से लॉग बुक बनेगी। बैंक खाता के माध्यम से किराया का भुगतान किया जाएगा। जरूरत के हिसाब से नहीं मिलने पर प्रशासन की टीम वाहनों को जब्त करेगी। परिवहन विभाग ने इस बार विधानसभा चुनाव में सभी प्रकार के वाहनों के किराया तय कर दिया है। किराया की राशि हर दिन वाहन मालिक के बैंक खाता में डाली जाएगी। किराया डीजल पेट्रोल के अतिरिक्त है। दोपहर बाद वाहन लेने पर पहले दिन का किराया आधा मिलेगा। डीटीओ रितु रानी ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग गठित की गई है। चुनाव कार्य के लिए जिला में 4500 से अधिक वाहन का अधिग्रहण किया जाएगा।

हिं...