हरिद्वार, मार्च 12 -- ज्वालापुर में पटाखा बनाते समय विस्फोट से घायल आतिशबाज की हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार को ज्वालापुर पुलिस की एक टीम ने ऋषिकेश पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए। उससे मालूूम किया गया है कि पटाखा बनाने की सामग्री वह कहां से लेकर आया था। पुलिस इस मामले में कुछ पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ज्वालापुर के लोधामंडी में सोमवार को आतिशबाज आजाद के घर पर जोरदार धमाके से पूरा मोहल्ला सहम गया था। छत पर बने टीनशेड के मकान की छत उड़ने के साथ ही दीवारें भी भरभराकर गिर पड़ी थी। हादसे में आजाद लहुलुहान हो गया था। परिवार के सदस्य घर के निचले हिस्से में होने के चलते बाल-बाल बचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...