गिरडीह, फरवरी 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के जिप सदस्य शब्बीर अंसारी ने गुरुवार को गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह और गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम को आवेदन देकर फुलजोरी गांव में अवैध रुप से विस्फोट होने की बात कही और इस मामले की जांच कराने की मांग की है । आवेदन के माध्यम से जिला परिषद सदस्य ने कहा कि गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे फुलजोरी पंचायत के कारोडीह गांव में अवैध रुप से विस्फोट किया गया है। अचानक विस्फोट होने से कारोडीह गांव के सभी निवासी डर गए। विस्फोट की आवाज से पशु डरकर इधर - उधर भागने लगे। जिला परिषद सदस्य ने आंशका जतायी कि उक्त गांव में मोबीन नामक व्यक्ति कूप निर्माण कर रहा है और उसने ही विस्फोट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...