बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस टीम ने दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जुमनी पुत्री अमीर हसन , नसीमुन पुत्री अमीर हसन निवासी गायघाट थाना मोतीपुर शामिल हैं। विस्फोटक अधिनियम के तहत उनकी गिरफ्तार हुई है। 240 बन्डल अवैध मुर्गा, सिंगाड़ा पटाखा तथा 5 किग्रा पटसन तथा 2 किग्रा पटाखा बनाने हेतु कटिंग किया गया कागज और पांच लाख 54 हजार 500 रुपए बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...