चतरा, नवम्बर 24 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के डाहा पंचायत के बिहिया गांव के जंगल में रविवार को सूअर मारने वाले बम फटने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची बिहिया गांव के प्रमोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी है। गंभीर अवस्था में बच्ची को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बिस्फोट में हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो जाने के कारण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बच्ची बिहिया जंगल में जंगली बेर खाने गई थी। इसी दौरान बच्ची सुअर को मारने वाले विस्फोटक को ईट समझ कर पकड़ ली और फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गयी। मालूम हो कि जंगली सूअर को मारने के लिए लोग इसतरह के विस्फोटक को बनाते हैं और जंगली क्षेत्र में जगह-जगह पर रख द...