प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। स्मार्ट रोड बनाने के पहले सरोजनी नायडू मार्ग से हटाए गए पटरी दुकानदारों ने एक कमेटी बनाई है। रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ का गठन किया गया। दर्जनों दुकानदारों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। अरविंद कुमार मिश्रा को संघ का अध्यक्ष, शहजादे एवं दीपक सोनकर उपाध्यक्ष, संजय अग्रवाल महामंत्री, रितेश कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, जगदीश सोनकर संयुक्त मंत्री, विनोद, रंजीत संयुक्त मंत्री एवं सुधाकर सिंह मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं। दिवाकर त्रिपाठी को संघ का संरक्षक मनोनीत किया गया है। आजाद स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...