टिहरी, अगस्त 26 -- नगर क्षेत्र के चंबा-मसूरी हाईवे पर कार पार्किंग के सामने 2020 में एक व्यक्ति द्वारा बेतरतीब तरीके से की गई कटिंग के कारण पेयजल टैंक, 33 केवी की विद्युत लाइन और वहां के मकान खतरे की जद में है। लेकिन प्रशासन,नगर पालिका उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। पीड़ित परिवारों को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की है पीड़ित परिवारों उत्तम सिंह,करमवीर सजवाण, जगमोहन मखलोगा, राम सिंह पंवार आदि ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय को पत्र सौंपकर बताया कि 2020 में कोरोना काल के दौरान एक व्यक्ति ने चंबा-मसूरी हाईवे पर बनी पार्किंग के सामने बेतरतीब तरीके से पहाड़ काट दिया। जिससे उपर स्थित पेयजल टैंक, हाई वोल्टेज विद्युत लाइन और कई परिवारों को खतरा हो रखा है। बरसात के समय वह दहशत में जीवन याप करते हैं। आलम यह है कि तेज बारिश में वे अपन...