लातेहार, जून 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। महुआमिलान श्रमिक सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड जमीरा के बैनर तले गुरुवार को एस्सार प्लांट से विस्थापित एवं प्रभावित गांव के रैयतों ने अनगड़ा स्थित एस्सार प्लांट परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बैजू मुंडा ने की। प्रदर्शन के दौरान विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों ने एस्सार पावर लिमिटेड को (प्रोजेक्ट ऑन गोइंग प्रोसेस) यथावत स्थिति में टेक ओवर करने वाली कंपनी उड़ीसा एलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर विस्थापित एवं प्रभावितों को दरकिनार कर हक मारी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। धरना के उपरांत प्लांट परिसर में तख्ती लेकर पदयात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष बैजू मुंडा, सजीव कुमार, अरुण ठाकुर, चंद्रदीप गंझू व अन्य वक्ताओं ने कहा कि ...