बोकारो, सितम्बर 1 -- चंद्रपुरा। भाकपा माले के प्रखंड सचिव मो मोईन ने डीवीसी की नीतियों पर कहा है कि डीवीसी प्रबंधन चंद्रपुरा क्षेत्र के विस्थिापत परिवारों के प्रति गंभीर नहीं है। विस्थापितों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए नहीं मिल रही। क्षेत्र के गिने-चुने विस्थापितों को ही डीवीसी में नौकरी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि पावर प्लांट में काम करने वाले एएमसी और एआरसी मजदूरों की भी उपेक्षा हो रही है। उनको सूचीबद्ध नहीं किया जा रहा है। उनको समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए। डीवीसी उच्च प्रबंधन से सीटीपीएस क्षेत्र के विस्थपित परिवारों को नौकरी या प्लांट में रोजगार तथा ठेका मजदूरों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...