रिषिकेष, मार्च 2 -- विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला में पानी का बिल भेजे जाने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से विस्थापितों को निशुल्क पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। रविवार को अठूरवाला में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि हम लोगों ने राष्ट्रहित में अपना सब कुछ भारत सरकार को समर्पित किया, बदले में सरकार द्वारा पानी का बिल दिखाकर जनता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं। संघर्ष समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम डोभाल ने कहा कि अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र है। यहां टिहरी परियोजना के तमाम विस्थापितों को बसाया गया। लेकिन अब सरकार पेयजल बिल भेजकर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रही है। सरकार को विस्थापितों को पेयजल निशुल्क देना चाहिए। इसके लिए हम संघ...