धनबाद, नवम्बर 29 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र की कनकनी कोलियरी अंतर्गत सेन्द्रा 3 नंबर के लगभग 40-50 विस्थापित परिवारों ने शुक्रवार को प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित 600 फुट भूमि पर शिफ्टिंग करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। इस दौरान विस्थापितों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि 20 हजार रुपये की निर्धारित शिफ्टिंग राशि बेहद कम है, वे कम-से-कम दो लाख रुपये मिलने पर ही नए स्थल पर जाने पर विचार करेंगे। विस्थापितों का आरोप है कि 600 फुट के प्लॉट में घर बनाना संभव नहीं है तथा इतनी कम राशि में नए घर का शिफ्टिंग खर्च निकालना मुश्किल है। कई लोगों ने रोष में कहा कि जब तक दो लाख नहीं मिलेगा, हम अपनी पुरानी जगह नहीं छोड़ेंगे. अब हमारी लाश ही उस घर से निकलेगी। मामले को लेकर विस्थापितों की टोली शुक्रवार को कनकनी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची, जहां अधिकारियों क...