सहरसा, अक्टूबर 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। विस्तार होते वैशाली एक्सप्रेस की चाल बिगड़ गई है। सोमवार को ललितग्राम से ही नई दिल्ली के लिए वैशाली एक्सप्रेस 1 घंटे 12 मिनट की देरी से खुली। सहरसा पहुंचते ट्रेन 1 घंटे 49 मिनट लेट हो गई। सहरसा जंक्शन पर 20 मिनट रुककर नई दिल्ली के लिए यह 2 घंटे 11 मिनट की देरी से खुली। घंटों विलंब ट्रेन अगले स्टेशनों पर भी विलंब से पहुंचती रही। इस कारण लखनऊ, नई दिल्ली सहित बीच के अन्य स्टेशनों के लिए सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। बता दें कि सहरसा से विस्तार कर ललितग्राम से चलाई जा रही वैशाली एक्सप्रेस का सहरसा स्थित वाशिंग पिट पर ही रोज धुलाई, सफाई व मेंटेनेंस किया जाता है। जिसमें 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है। रविवार की रात ट्रेन को धुलाई, सफाई और मेंटेनेंस के लिए रात 7.40 बजे प्लेस कराया गया। धुलाई, सफाई ...