बलिया, सितम्बर 1 -- रसड़ा। कस्बा के श्रीनाथ बाबा मां भवानी गणेशोत्सव युवा संघ मंडल हास्पिटल रोड, शिवम गणेश पूजन समिति शिवम गली स्टेशन रोड व ब्रम्ह बाबा गणेश उत्सव समिति ब्रम्हस्थान की ओर से स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस सोमवार की देर शाम को निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे हाथी-घोड़ा चल रहे थे। भगवान गणेश की भव्य झांकी के साथ जुलूस कस्बा के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया। जुलूस में पंजाबी ढोल, बैंड-बाजा और डीजे पर भक्ति गीत बज रहे थे। प्रतिमा का विसर्जन देर रात सिधागरघाट के पास किया गया। इस दौरान जुलूस में बड़ी संख्या युवा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जुलूस में रोहित गुप्ता, विशाल जाधव, दीपक गुप्ता, रोहित बाउल, धन्नू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...