बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर माफी गांव में चोर एक घर में अलमारी खोलकर उसमें रखे गहने व नगदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के भगवानपुर माफी गांव निवासी दीपक कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि हम सपरिवार देर शाम विसर्जन घाट से लौटकर आये और भोजन करने के बाद सो गए। मध्य रात्रि को चोरों ने घर में घुसकर आलमारी खोला और उसमें रखे पांच हजार नगदी,तीन अदद चांदी सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गये।गम्भीरवा चौकी प्रभारी राणा राज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...