फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना दक्षिण क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के समीप ग्राम सभा लालऊ क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 25 वर्षीय युवक गणेश विसर्जन करने के लिए अपने साथियों के साथ तालाब पर आया था, लेकिन वह किसी तरह से तालाब में गिर गया। खबर मिलने पर थाना दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ में पहुंचे तथा गोताखोर से तलाश शुरू करा दी। मोहल्ला हिमायूंपुर निवासी 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार गणेश विसर्जन करने के लिए तालाब पर आया था, लेकिन विसर्जन के दौरान अचानक वह तालाब में गिर गया। देर शाम तक गोताखोरों की तलाश जारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...