भभुआ, मई 9 -- रामपुर। डीएम के निर्देश पर ठकुरहट मौजा में प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण को लेकर जनसुनवाई एवं भूमि मापी की प्रक्रिया ठकुरहट में शुक्रवार को की गई। जनसुनवाई में जिला भू अर्जन पदाधिकारी व अन्य थे। यदि दखल कब्जा को आधार मानकर पंचाट घोषित किया गया तो कई रैयतों को मुआवजा भुगतान के समय राजस्व दस्तावेज प्रस्तुत करने में कठिनाई आ सकती है। इसके चलते भूमि मापी की प्रक्रिया को अत्यंत पारदर्शी और सहभागी बनाया गया है। फोटो 9 मई भभुआ- 13 कैप्शन- भारत माला परियोजना की एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित की जानेवाली जमीन को लेकर किसानों संग शुक्रवार को ठकुरहट में बैठक करते अधिकारी। आग और मवेशी के चरने से नष्ट हो रहे पौधे (पैनल) रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए मनरेगा, सिंचाई, वन विभाग द्वारा पौधे रोपे गए हैं। रोपे गए इन पौधों में कु...