रुडकी, नवम्बर 14 -- सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को श्री विष्णु महा यज्ञ एवं श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शहर में कलश यात्रा निकाली गई। श्री विद्या ज्योतिष संस्थान की ओर से आयोजित शोभायात्रा में 101 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। शोभायात्रा में अमित त्यागी, मानसी त्यागी, आदित्य त्यागी प्रधान कलश एवं भगवान जगन्नाथ की मूर्ति सर पर रख कर चले। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का मंदिर परिसर में ही समापन किया गया। इस दौरान संस्थान पदाधिकारियो ने बताया कि शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक आचार्य रजनीश रहेंगे। जबकि महायज्ञ पंडित रमेश सेमवाल, पंडित पवन वत्स, आचार्य विकास के मार्गदर्शन में होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस आयोजन में समय से आने की अपील की। इस मौके पर कलश यात्रा में पूजा गुप्ता, सावि...