महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकही में मां सम्मे स्थान से नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। मां सम्मे स्थान से बसंतपुर, मठिया, मंगलपुर पटखौली, भुवनी, भुवना, तिवारी चौक होते हुए कलश यात्रा घुघली बैकुंठ घाट पहुंची, जहां यज्ञाचार्य शिवकुमार मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीत से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। कलश यात्रा बैकुंठी घाट से पुनः तिवारी चौक होते हुए यज्ञ स्थल सम्मे स्थान पर पहुंची। कलश यात्रा में जजमान के रूप में कृष्णानंद यादव व रीना देवी रहीं। खोष्ठा से आए हुए रामलीला कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान प्रधान नागेश्वर मिश्र, ओंकार नाथ मिश्र कन्या पूर्व माध्यमिक ...