कानपुर, जनवरी 5 -- रूरा। तिंगाई गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। 29वां श्रीमद भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन तिंगाई गांव में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा पंडाल में आचार्य पंकज अग्निहोत्री ने वैदिक मंत्रों के साथ घट पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। बैंड-बाजा डीजे के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर गीत गाते हुए चल रही थी, जबकि युवाओं की टोली यात्रा को जयकारों से गुंजायमान कर रही थी। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गांव के बाहर से निकली निचली रामगंगा नहर तक गई। यहां से जल लेकर पूरे गांव में घूमते हुए यात्रा वापस कथा पंडाल पहुंची। यहां आचार्य ने कलश स्थापना के बाद कलश के महत्व की जान...