जामताड़ा, जून 27 -- जामताड़ा। विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को साइडिंग चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु प्रसाद भैया की 63वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मौके पर पूर्व विधायक की धर्मपत्नी चमेली देवी सहित अन्य लोगों ने माला पहनकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वही पटौदिया धर्मशाला में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा, कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सहित व्यवसायी वर्ग, बुद्धिजीवी उनके समर्थक शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने कहा कि रथ यात्रा का यह त्योहार सदैव जामताड़ा के किए दोहरी खुशी लेकर आता रहा है। विष्णु भैया की अनुपस्थिति में भी जैसे यहां लोग अपने नेता को हृदय में बसाए हुए है, उनकी जयंती को एक त्योहार के रूप...