प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल (वीबीपीएस) झलवा इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अव्वल रहा। सफेद और पीली बेल्ट वाले पहले समूह में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा पहले, आरएस ग्लोबल स्कूल दूसरे और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर तीसरे स्थान पर रहा। दूसरे समूह में हरी बेल्ट से लेकर काली बेल्ट तक के खिलाड़ी रहे। इसमें विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा को पहला, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर को दूसरा और इलाहाबाद ताइक्वांडो मंदिर को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने किया। समापन पर वीबीपीएस के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी ने पुरस्कार बांटे। प्रधानाचार्य दिनेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत और आयोजन सचिव अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...