गंगापार, जुलाई 16 -- क्षेत्र के बनकट गांव में विषैले जंतु के काटने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। हंडिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव स्थित दलित बस्ती के 42 वर्षीय दीनानाथ (गोली) पुत्र रामराज (लोहा) मंगलवार दोपहर किसी काम को लेकर झोपड़ी में गए जहां उन्हें किसी विषैले जीव ने डस लिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन उन्हें आनन-फानन में बरौत स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घबराए परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत समय से सही इलाज न मिल पाने की वजह से हो गई। मंगलवार देर रात शव घर पहुंचा तो पत्नी रीता देवी व तीनों बच्चे शिवम, शिवांश, रिया सहि...