पलामू, सितम्बर 11 -- पाटन। पलामू जिले के पाटन प्रखंड के डिहरिया गांव के उमेश पांडेय की 14 वर्षीया बेटी स्वर्णिमा कुमारी की मौत विषैले जंतु के काटने से हो गई है। मृतक स्वर्णिमा कुमारी को मंगलवार को रात में सोये अवस्था मे विषैले जंतु ने काट दिया था। लड़की की पिता सह डिहरिया स्कूल में सहायक अध्यापक ने पीड़िता को किशुनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में रात में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। प्रैक्टिशनर ने तीन घंटे तक इलाज किया। परंतु स्थिति गंभीर हो जाने पर उसे एमआरएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने पर ऑन डयूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एमआरएमसीएच के प्रतिनियुक्त पिकेट प्रभारी कुमार नीरज सिंह ने मृतक लड़की की पोस्टमार्टम कराकर शव को परिवारजनों को सौप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...