सोनभद्र, नवम्बर 9 -- सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के पसही खुर्द गांव में शनिवार की शाम विषैले जंतु के काटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। पसही खुर्द निवासी 32 वर्षीय राजकुमार केसरी पुत्र श्यामलाल शाम 8:30 बजे दुकान बंद करके घर में चाबी रख रहा था। इस दौरान विषैले जंतु ने काट लिया, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद परिजनों की तरफ से युवक को इलाज के लिए लोढ़ी हास्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। युवक की माता का अभी एक माह पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। घर में अकेले उनके पिताजी अब रह गए हैं। युवक की शादी भी नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...