गंगापार, जून 16 -- महुआ के पेड़ पर चढ़े छात्र को किसी विषैले जन्तु ने काट लिया। बाद में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो निकट के चिकित्सक के पास ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे तुरंत एसआरएन अफसर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत तिसौरा गांव निवासी उमंग राज पुत्र मनोज कुमार भारतीया जो अपने मां पिता का इकलौता पुत्र था। वह संविलियन विद्यालय तिसौरा में कक्षा छह का छात्र था। रविवार दोपहर बाद चार बजे वह निकट के महुए के पेड़ पर चढ़कर कोईया तोड़ रहा था। इस बीच उसे किसी विषैले जन्तु ने काट लिया साथ ही उसके पैर पर ईंट गिर गई थी। उससे उसका पैर चुटहिल हो गया। बाद में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन निकट के चिकित्सक के पास ले गये। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने तत्काल एसआरएन अस्पताल ...