सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- पुपरी, एक संवाददाता। प्रदूषित भोजन से बीमार बालक की मौत हो गयी। बालक पिछले तीन दिनों से बीमार था। बालक को गम्भीर स्थिति में सोमवार को पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया है। पुपरी के दिलीप सदा के पुत्र सुंदरम कुमार 04 वर्ष को प्रदूषित भोजन करने से पेट संबंधी शिकायत पर डॉक्टर के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बालक की स्थिति गम्भीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...