मधेपुरा, जून 26 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के पीरनगर गांव में विषाक्त फल खाने से बीमार सभी बच्चे इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं। बुधवार को दोपहर में उन्हें अस्पताल से मुक्त कर दिया गया। गौरतलब है कि विषाक्त फल जेट्रोफा को काजू समझ कर खाने से पीरनगर गांव के तकरीबन डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए थे। बीमारी की चपेट में आए 17 बच्चों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा था। बच्चों में उल्टी की समस्या सामने आने पर उन्हें बीते सोमवार को देर शाम एम्बुलेंस से जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेजा गया था। मेडिकल कालेज में इलाज के बाद बच्चे की हालत में तेजी से सुधार होने लगा था। फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती रखा गया था। ग्रामीण मो. इजरायल ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर लौट आए हैं। पता चला कि बीते रविवार को मो. इजरायल के भतीजे की...