गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थौरा गांव में एक अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। मंगलवार को थौरा गांव निवासी 55 वर्षीय रमेश कनौजिया ने किसी बात को लेकर घर पर रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजन उसे लेकर सीएचसी अमेठी गए। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...