मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के खम्हवा जमती गांव में सोमवार की रात युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होते ही परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए । जहां चिकित्सक परीक्षण कर मृत घोषित कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत खन्हवा जमती गांव निवासी 30 वर्षीय राम लोटन घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर जंगल के पास मड़ई बनाकर रहता था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की रात राम लोटन संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर घर से कुछ दूर अचेत अवस्था में गिर हुआ पड़ा था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसके परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में...