सीवान, मई 16 -- सिसवन। पड़री गांव में बुधवार की दोपहर शराब पीकर अपने ही परिजनों के साथ मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय गांव निवासी रामनिवास साह शराब पीकर अपने पत्नी व पुत्री के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा था, जहां पत्नी की सूचना पर थाने की पुलिस पहुंच नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। इससे पहले शराबी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पहले उसका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...