फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में युवती सहित तीन लोगों ने विषाक्त खा लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। थाना मक्खनपुर के गांव ईदूमई निवासी 18 वर्षीय शालिनी पुत्र देव सिंह ने किन्ही कारणों के चलते कोई विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। दूसरी घटना में थाना नारखी के गांव गौंछ में हुई। गांव में रहने वाले 20 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र मुरारी लाल ने भी कीटनाशक खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। वहीं थाना फरिहा के गांव केशपुरा निवासी 15 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दिनेश चंद ने कीटनाशक खा लिया। तबीयत खराब ...